Axiom-4 Mission: तीसरी बार टली एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग, अब इस दिन ISS के लिए होगा रवाना

Axiom-4 Mission: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च होने वाला अमेरिका का एक्सिओम-4 मिशन तीसरी बार रद्द कर दिया गया है. खराब मौसम के चलते इस मिशन को फिर से रद्द कर दिया गया. ये मिशन 11 जून को लॉन्च किया जाएगा.

Axiom-4 Mission: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च होने वाला अमेरिका का एक्सिओम-4 मिशन तीसरी बार रद्द कर दिया गया है. खराब मौसम के चलते इस मिशन को फिर से रद्द कर दिया गया. ये मिशन 11 जून को लॉन्च किया जाएगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Axion 4 Mission

तीसरी बार टली एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग Photograph: (Social Media)

Axiom-4 Mission: अमेरिका के एक्सिओम-4 मिशन की लॉन्चिंग को एक बार फिर से रद्द कर दिया गया है. इस मिशन को सोमवार शाम को इंटरनेशन स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए लॉन्च करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते मिशन को तीसरी बार रद्द करना पड़ा. अब इस मिशन को 11 जून को लॉन्च किया जाएगा. एक्सिओम-4 बुधवार यानी 11 जून को शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएाग. इस मिशन के साथ चार देशों के चार अंतररिक्ष यात्री 14 दिनों के लिए स्पेस स्टेशन पर जा रहे हैं. इनमें एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं.

Advertisment

आईएसएस पर जाने वाले पहले भारतीय होंगे शुभांशु शुक्ला

बता दें कि अमेरिका का ये मिशन भारत के लिए भी बेहद खास है. क्योंकि इस मिशन के साथ पहली बार कोई भारतीय अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन जा रहा है. दरअसल, अमेरिका के एक्सिओम-4 मिशन में शामिल चार अंतरिक्ष यात्रियों में शुभांशु शुक्ला का नाम भी शामिल है. शुभांशु शुक्ला आईएसएस पर जाने वाले पहले और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होंगे. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर जाने से पहले शुभांशु शुक्ला ने फुल ड्रेस रिहर्सल की. उनका कहना है कि वो बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस मिशन में शामिल होने का मौका मिला.

फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से उड़ान भरेगा एक्सिओम-4

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की यात्रा के लिए एलन मस्क की कंपनी ‘स्पेसएक्स’ का फाल्कन-9 रॉकेट बुधवार को उड़ान भरेगा. इससे पहले इस मिशन को 9 जून यानी सोमवार की शाम को लॉन्च करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया. इसरो के अध्यक्ष वी. नारायणन ने कहा कि, 'मौसम की स्थिति के कारण, भारतीय गगनयात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजने के लिए एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण 9 जून की बजाय 11 जून 2025 के लिए स्थगित कर दिया गया है. लॉन्चिंग का नया समय 11 जून 2025 शाम साढ़े पांच बजे निर्धारित किया गया है.

चार दशक बार अंतरिक्ष में जाएगा कोई भारतीय

ये मिशन भारत के लिए भी बेहद खास है क्योंकि चार दशक बाद कोई भारतीय पहली बार अंतरिक्ष में जा रहा है. शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय हैं जो 41 साल बाद अंतरिक्ष में जाकर इस क्षेत्र में भारत की वापसी कर रहे हैं. उनसे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत रूस के सोयूज अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष की यात्रा कर इतिहास रचा था. शुभांशु शुक्ला का जन्म लखनऊ में हुआ है वह एक्सिओम स्पेस द्वारा संचालित इसरो-नासा समर्थित वाणिज्यिक अंतरिक्ष उड़ान दल में शामिल हैं. शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के पायलट हैं. उनके अलावा कमांडर पैगी व्हिटसन, हंगरी के टिगोर कापू और पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की भी इस मिशन का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट ने खोली पाकिस्तान की पोल, नौ साल में चार गुना बढ़ी गरीबों की संख्या

ये भी पढ़ें: न रात भर खाया न कुछ बोला, सिर्फ एक ही चीज बोलती रही सोनम रघुवंशी; फ्लाइट से इतने बजे जाएगी कोलकाता

world news in hindi NASA Elon Musk SpaceX ISS International Space Station US SpaceX Axiom-4 Mission
      
Advertisment