/newsnation/media/media_files/2025/11/30/australian-pm-anthony-albanese-married-with-jodie-haydon-at-62-2025-11-30-14-24-32.jpg)
Anthony Albanese and Jodie Haydon (X@AlboMP)
Australia: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शादी कर ली है. 62 साल की उम्र में अल्बनीज ने दूसरी शादी की है. उन्होंने जोडी हेडन से शादी की है. कैनबरा स्थित अल्बनीज के निजी आवास द लॉज में एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी की. एंथनी पद पर रहते हुए शादी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. वेलेंटाइन्स डे 2024 को उन्होंने हेडन को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों की शादी सुर्खियों में चल रही है.
अल्बनीज की शादी में सरकार के कई अहम लोग शामिल हुए, जैसे कैबिनेट मिनिस्टर्स, सांसद आदि. राइस मुलडून सहित कुछ एक्टर्स भी शादी में शामिल हुए. अब ऑस्ट्रेलियाई पीएम को शादी की बधाईयां मिल रहीं हैं.
चुनाव के चलते शादी में देरी
अल्बनीज की शादी पिछले साल ही होने वाली थी लेकिन चुनावों के चलते इसे टाला गया. मई 2025 में ही उन्होंने चुनाव में दोबारा जीत हासिल की. जून में उन्होंने कहा था कि अगर वे फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनते तो दो महीने के लिए वे हनीमून पर चले जाते. हालांकि, अब वे दो सप्ताह के लिए हनीमून पर जाएंगे.
पहली बीवी से एक एंथनी को एक बेटा है
ये एंथनी की दूसरी शादी है. पहली शादी कार्मेल टेबट से साल 2000 में की थी. कार्मेल टेबट के साथ उनकी शादी 19 साल चली और साल 2019 में उनकी शादी खत्म हो गई. एंथनी और कार्मेल का बेटा है- नाथन अल्बनीज. अब उन्होंने जोडी हेडन के साथ दूसरी शादी की है.
अब जानें कौन हैं जोडी हेडन?
जोडी हेडन 46 साल की हैं. बैंकस्टाउन में उनका जन्म हुआ है और NSW सेंट्रल कोस्ट में उनकी परवरिश हुई. उन्होंने करीब 20 साल बड़े फाइनेंस इंस्टीट्यूड्स और इंडस्ट्री फंड्स में काम किया है. सुपरएनुएशन इंडस्ट्री में उनका काफी अच्छा नाम है. एंथनी और जोडी की मुलाकात मार्च 2020 में मेलबर्न में एक डिनर इवेंट में हुई थी. दोनों की इसके बाद से ही दोस्ती हुई. धीरे-धीरे ऐसे दोनों की मुलाकत दोस्ती बनी और फिर दोस्ती से प्यार और प्यार से जिंदगी भर का साथ
2022 से ऑस्ट्रेलिया के पीएम हैं अल्बनीज
एंथनी 30 वर्षों से सासंद हैं. वे 2022 से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं. एक आम परिवार से निकलकर ऑस्ट्रेलिया की सत्ता संभालने वाले एंथनी ने मई 2025 में दोबारा चुनावों में जीत हासिल की और फिर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us