New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/03/98o66siz1Z8zdsmaOJj6.jpg)
Anthony Albanese (X@AlboMP)
एंथनी अल्बनीज फिर से ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बन गए हैं. अल्बनीज 21 साल में लगातार दो बार तीन-तीन साल का कार्यकाल जीतने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. मुख्य विपक्षी लीडर पीटर डटन अपनी संसदीय सीट भी हार गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के आम चुनावों में अल्बनीज ने ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
Advertisment
Thank you, Australia. pic.twitter.com/GTjL6QwPzV
— Anthony Albanese (@AlboMP) May 3, 2025