/newsnation/media/media_files/2025/11/24/firing-2025-11-24-10-15-10.jpg)
firing in pakistan (X )
पाकिस्तान के पेशावर में फ्रंटियर मुख्यालय पर हमला हुआ है. यह एक पैरा मिलिट्री फोर्सेज का मुख्यालय है. पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों के इस मुख्यालय पर सोमवार की सुबह बड़ा हमला हुआ है. फ्रंटियर कोर के मुख्यालय से दो धमाके की आवाज सुनने के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट मोड़ पर आ गए. पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर अभियान शुरू कर दिया. इस ऑपरेशन में सभी तीन हमलावरों के मारे जाने की अब तक सूचना आई है. अभियान के दौरान तीन कर्मियों की भी मौत हो गई.
Reuters reports - Gunmen attacked a paramilitary force headquarters in Pakistan's northwestern city of Peshawar on Monday, police said. The complex, the headquarters of the frontier constabulary paramilitary force, was also hit by two suicide bombers, sources told Reuters, adding… pic.twitter.com/kuqyhjqnYE
— ANI (@ANI) November 24, 2025
पहला धमाका मेन गेट के करीब हुआ
इस मामले की पाकिस्तान पुलिस के अफसरों ने पुष्टि कर दी है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के महानिरीक्षक (आईजी) जुल्फिकार हमीद ने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो आत्मघाती हमले हुए. पहला धमाका मेन गेट के करीब हुआ. वहीं दूसरा धमाका मुख्यालय के परिसर के मोटरसाइकल स्टैंड अ​र्धसैनिक बलों के मुख्यालय के परिसर पर मौजूद है.
कैसे हुआ हमला?
एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि पहले आत्मघाती हमलावर ने कांस्टेबुलरी के मुख्य गेट पर एंट्री मारी. यहां पर उसने हमला किया. वहीं दूसरा बमबाज परिसर में घुस गया. सेना ने स्थिति को संभालने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है. ऐसा संदेह जातया गया है कि मुख्यालय के अंदर कुछ आतंकवादी मौजूद हो सकते हैं.
यातायात पर लगाई गई रोक
यह मुख्यालय एक व्यस्त इलाके में है. यह एक सैन्य छावनी के करीब है. सड़क पर यातायात पर रोक लगाई है. सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है.
पहले भी हुए हमले
इससे पहले भी अर्धसैनिक बल के मुख्यालय के बाहर हमला हो चुका है. इस वर्ष की शुरुआत में, क्वेटा में अर्धसैनिक बल के मुख्यालय के बाहर एक कार बम धमाका हुआ. इस धमाके में कम से कम 10 लोग मारे गए और कई घायल हो गए. इस घटना ने क्षेत्र में तनाव को चरम ला दिया है. तीन सितंबर को क्वेटा में एक राजनीतिक रैली पर आत्मघाती हमले में 11 लोग मारे गए. वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हमला उस स्टेडियम की पार्किंग में हुआ, जहां सैकड़ों बलोचिस्तान नेशनल पार्टी समर्थक जमावड़ा लगा था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us