/newsnation/media/media_files/2025/06/15/8Swd178eKBAQW21UmOMZ.png)
अफ्रीका में शनिवार को एक गांव में बंदूकधारियों ने खूब तबाही मचाई. उन्होंने गांव के 100 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी. बंदूकधारी शुक्रवार रात को गांव में घुसे थे और शनिवार सुबह तक उन्होंने गांव में आतंक मचाया. हमले की वजह से कई लोग लापता हो गए हैं. घटना अफ्रीकी देश नाइजीरिया की है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने शनिवार को बताया कि मध्य नाइजीरिया स्थित बेनुए प्रदेश के येलेवाटा गांव में शुक्रवार देर रात कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. शनिवार सुबह तक उन्होंने गांव में कहर बरपाया. हमले में 100 लोगों की मौत हो गई. एमनेस्टी ने बताया कि कई लोग घायल हो गए हैं. अब भी कई लोग लापता है. घायलों को अब तक पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाया है. हमलावरों ने कई परिवारों को उनके बेडरूम में बंद करके जिंदा जला दिया है.
The Nigerian authorities must immediately end the almost daily bloodshed in Benue state and bring the actual perpetrators to justice.
— Amnesty International Nigeria (@AmnestyNigeria) June 14, 2025
The horrifying killing of over 100 people by gunmen that invaded Yelewata; from late Friday into the early hours of Saturday 14 June 2025, shows…
बेनुए राज्य में बढ़ती हिंसा
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि बेनुए में हिंसक हमलों में चिंताजनक वृद्धि हुई है. संगठन ने बताया कि बंदूकधारियों को किसी बात का डर नहीं है. वे बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं. उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही. हमलों की वजह से बड़े पैमाने पर लोग विस्थापित हो रहे हैं. जिसके चलते खाद्य सुरक्षा खतरे में है.
यहां होते रहते हैं सांप्रादायिक तनाव
बता दें, बेनुए राज्य के उत्तर में मुस्लिम और दक्षिण में ईसाई रहते हैं. क्षेत्र में अकसर चरवाहों और किसानों के बीच भूमि इस्तेमाल के कारण विवाद होते रहते हैं. चरवाहे वहां मवेशियों के लिए चारागाह की तलाश में रहते हैं और किसान कृषि भूमि की जरूरत के चलते विरोध करे हैं. ये संघर्ष अकसर सांप्रादायिक तनाव में बदल जाता है.