आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान का असल मकसद पूरा होने वाला है, अल्लाह ने मौका दिया है

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान का असली मकसद पूरा होने वाला है. पाकिस्तान को अल्लाह ने ऐतिहासिक मौका दिया है.

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान का असली मकसद पूरा होने वाला है. पाकिस्तान को अल्लाह ने ऐतिहासिक मौका दिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Asim munir pakistan

Asim Munir: (X)

पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच उन्होंने दावा किया कि इस्लाम के नाम पर बने पाकिस्तान का असल मकसद जल्द पूरा होने वाला है. आसिम मुनीर ने कहा कि अल्लाह ने पाकिस्तान को ऐतिहासिक मौका दिया है, जिससे वे अपने बनने का मकसद हासिल कर पाए. उन्होंने कहा कि देश तेजी से उस ओर बढ़ रहा है. मुनीर ने कहा कि इस्लाम के नाम पर पाकिस्तान बना था और इस्लामिक देशों के बीच आज पाकिस्तान का खास दर्जा है. इसकी अहमियत अब और बढ़ेगी. 

Advertisment

मुनीर ने रविवार को ये बयान दिया था. वे रविवार को शहबाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर के वालीमे में गए थे. वलीमें में शहबाज शरीफ, नवाज शरीफ और मरियम नवाज सहित कई मंत्री, वरिष्ठ नेता और सैन्य अधिकारी मौजूद थे. 

खुद को मिल रही पहचान को अल्लाह की मेहरबानी बताया

इसी दौरान बात करते हुए मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तानी की माली हालत में अधिक सुधार हुआ है. जब उनसे इंटरनेशनल लेवल पर मिल रही पहचान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई सराहना मिल रही है तो वह अल्लाह की मेहरबानी है. ये पहचान असल में पाकिस्तान की है किसी एक इंसान की नहीं.

ट्रंप से मुनीर की करीबी

पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर के इस बयान को डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकातों से जोड़कर देखा जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुनीर वर्तमान में ट्रंप के काफी करीब दिखाई दे रहे हैं. ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए व्हाइट हाउस भी बुलाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनीर और शहबाज ने ट्रंप को भरोसा दिलाया है कि वे पाकिस्तान के दुर्लभ खनिज और कच्चे तेल अमेरिका को देंगे. 

कट्टरपंथी बयान देते रहे हैं आसिम मुनीर

आर्मी चीफ आसिम मुनीर अक्सर भड़काऊ और कट्टरपंथी देते रहे हैं. उन्होंने पिछले साल एक कार्यक्रम में कहा था कि टू नेशन थ्योरी ही पाकिस्तान की बुनियाद है. उन्होंने कहा था कि मुसलमानों और हिंदुओं के बीच बुनियादी अंतर है और दोनों एक नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों अलग-अलग राष्ट्र हैं. पाकिस्तान की नींव कलमे पर टिकी है और इसी सोच को भविष्य की पीढ़ियों तक पहुंचाना आवश्यक है.

pakistan Asim Munir
Advertisment