अमेरिका के शिकागो में बुधवार देर रात को गोलीबारी की घटना सामने आई है. यह हमला एक रैपर पर्टी के दौरान हुआ. गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं 4 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह मामला रिवर नॉर्थ इलाके का है. मौका था एक रैपर की एल्बम रिलीज पार्टी का. रेस्तरां और लाउंज के बाहर काफी संख्या में लोग एकजुट हुए. इस दौरान कुछ बदमाश अपनी गाड़ी में आए और वाहन के अंदर से ही फायरिंग करनी शुरू कर दी.
हमलावर मौके से भाग निकले
फायरिंग के बाद हमलावर वाहन समेत फरार हो गए. पुलिस के अनुसार,अब तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. 21 से 32 की उम्र वाली 13 महिलाओं और 5 पुरुषों को गोली लगी. इनमें से दो पुरुष और 2 महिलाओं की मृत्यु हो गई.
गोलीबारी के बाद मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीन लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
अफसरों के अनुसार, नौ लोगों को नॉर्थवेस्टर्न अस्पताल में लाया गया. यहां पर दो महिलाओं की मृत्यु हो गई. वहीं पांच लोगों को जॉन एच स्ट्रोगर अस्पताल में लाया गया था. यहां पर दो पुरुषों की मौत की खबर सामने आई है.
13 मामलों में दोषी पाया गया
इस बीच क्रोएशिया की एक अदालत ने गुरुवार को एक बंदूकधारी को करीब एक साल पहले नर्सिंग होम में सामूहिक गोलीबारी के मामले में दोषी ठहराते हुए 50 वर्ष जेल की सजा सुनाई. कोर्ट ने मां समेत छह लोगों की हत्या के मामले में यह सजा सुनाई है.राजधानी जाग्रेब से करीब 80 किलोमीटर पूर्व में मौजूद बेलोवर की म्यूनिसिपल कोर्ट 52 वर्षीय क्रेसिमिर पाहोकी को हत्या और हत्या के प्रयास में 13 मामलों में दोषी पाया.