डोनाल्ड ट्रंप कुछ देर में कर सकते हैं बड़ा ऐलान, व्हाइट हाउस ने दिए ये संकेत

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द बड़ा ऐलान कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप जल्द  इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं या स्पेस कमांड को कोलोराडो  राज्य से अलबामा राज्य में ट्रांसफर कर सकते हैं

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द बड़ा ऐलान कर सकते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप जल्द  इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं या स्पेस कमांड को कोलोराडो  राज्य से अलबामा राज्य में ट्रांसफर कर सकते हैं

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
donald trump

donald trump Photograph: (Social Media)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बड़ा ऐलान कर सकते हैं. चीन में SCO शिखर सम्मेलन के बाद से ट्रंप ने चुप्पी साध रखी है. बैठक में पीएम मोदी, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ गुफ्तगू करते नजर आए. इसके बाद से अमेरिका के तेवर नरम पड़ गए हैं. इस बीच ट्रंप सोशल मीडिया ट्रूथ पर एक पोस्ट किया कि भारत को टैरिफ कम करने की पहल पहले ही करनी चाहिए थी. अब बहुत देर हो चुकी है. इसके बाद कोई ट्रंप ने कोई बयान नहीं दिया.

Advertisment

इस बीच अचानक मंगलवार को व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्द बड़ा ऐलान कर सकते हैं. इस ऐलान के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप जल्द इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि, व्हाइट हाउस ने संकेत दिया कि राष्ट्रपति का ऐलान डिफेंस से जुड़ा हो सकता है. 

स्पेस कमांड दूसरे राज्य में हो रहा शिफ्ट

व्हाइट हाउस के अनुसार, ऐलान डिफेंस से जुड़ा हो सकता है. राष्ट्रपति ट्रंप अपना स्पेस कमांड को कोलोराडो  राज्य से अलबामा राज्य में ट्रांसफर करने जा रहे हैं. इस निर्णय के पीछे दो वजह सामने आई हैं. पहली कि कोलोराडो राज्य में मतदान मशीनों से छेड़छाड़ के आरोप में टीना पीटर्स को जेल से नहीं छोड़ा गया है.

वहीं ट्रंप लगातार टीना की रिहाई की डिमांड कर रहे हैं. ऐसा न होने पर राष्ट्रपति ट्रंप पूरे स्पेस कमांड को दूसरे राज्य में शिफ्ट करने जा रहे हैं. वहीं दूसरी वजह है कि बीते चुनाव में कोलोराडो ने ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन नहीं दिया था. अलाबामा ने तीनों राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को पूरा समर्थन दिया है. 

क्या ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं?

दूसरी ओर ऐसा भी बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की तबीयत ठीक नहीं है. अमेरिकी की न्यूज एजेंसी पोलिटिक्स वीडियो चैनल ने व्हाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि ट्रंप अक्सर “स्वर्ग” की बातें करते हैं. एजेंसी के इस दावे से ट्रंप के इस्तीफे देने की चर्चा तेज हो गई है.

टैरिफ पर आज डोनाल्ड ट्रंप की इमरजेंसी बैठक

टैरिफ पर बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप इमरजेंसी बैठक करेंगे. ट्रंप ने कहा कि टैरिफ एक आर्थिक आपातकाल है. टैरिफ पर फैसले के खिलाफ वे अपील करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पुतिन से बहुत निराश हैं.

ये भी पढे़ं: Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गुरुग्राम में ऑरेंज अलर्ट, अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?

Donald Trump American Presidents Donald Trump American President Donald Trump
Advertisment