US Helicopter Crash: न्यू जर्सी में आसमान में टकराए दो हेलीकॉप्टर, एक पायलट की मौत, सामने आया खौफनाक वीडियो

US Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों की हवा में टक्कर से बड़ा हादसा हुआ. इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

US Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी में दो हेलीकॉप्टरों की हवा में टक्कर से बड़ा हादसा हुआ. इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
America-plane-crash

US Helicopter Crash: अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य में एक बेहद गंभीर विमान हादसा सामने आया है. दक्षिणी न्यू जर्सी के हैमंटन इलाके में हवा में उड़ रहे दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए. इस दर्दनाक हादसे में एक पायलट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

कब हुआ हादसा?

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह दुर्घटना 28 दिसंबर की सुबह करीब 11:25 बजे हुई. हैमंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल ने बताया कि उस समय बचाव दल को हेलीकॉप्टर दुर्घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं. घटनास्थल से सामने आए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक हेलीकॉप्टर को तेजी से जमीन की ओर गिरते हुए देखा जा सकता है. दुर्घटना के बाद एक हेलीकॉप्टर में आग भी लग गई थी, जिसे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया.

एक पायलट की मौत, दूसरा घायल

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के मुताबिक, यह टक्कर हैमंटन नगर एयरपोर्ट के ऊपर हुई. टकराने वाले दोनों हेलीकॉप्टर एनस्ट्रॉम कंपनी के थे- एक एनस्ट्रॉम एफ-28ए और दूसरा एनस्ट्रॉम 280सी. दोनों हेलीकॉप्टरों में केवल पायलट ही सवार थे. हादसे में एक पायलट की जान चली गई, जबकि दूसरा जानलेवा चोटों के साथ अस्पताल पहुंचाया गया.

घटना की होगी जांच

अब इस दुर्घटना की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) करेगा. एफएए और एनटीएसबी के पूर्व दुर्घटना जांचकर्ता एलन डिएहल ने कहा कि जांच के दौरान सबसे पहले दोनों पायलटों के बीच हुए संचार की समीक्षा की जाएगी. यह भी जांचा जाएगा कि क्या दोनों पायलट एक-दूसरे को देख पा रहे थे या नहीं.

डिएहल के अनुसार, ज्यादातर हवाई टक्करें ‘देखो और बचो’ (see and avoid) प्रक्रिया में चूक के कारण होती हैं. जांचकर्ता कॉकपिट से दिखने वाले दृश्यों का विश्लेषण करेंगे और यह जानने की कोशिश करेंगे कि कहीं कोई पायलट दूसरे के ब्लाइंड साइड से तो नहीं आ रहा था. मौसम एजेंसी एक्यूवेदर के मुताबिक, हादसे के समय आसमान में बादल जरूर थे, लेकिन हवा हल्की थी और दृश्यता अच्छी बताई जा रही है. ऐसे में यह हादसा कई सवाल खड़े करता है, जिनके जवाब जांच के बाद ही सामने आ पाएंगे.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में बर्फबारी का असर, करीब 9 हजार से ज्यादा विमानों का संचालन बाधित

America News International News USA News
Advertisment