सैंकड़ों पैसेंजर की जान बाल-बाल बची, एक-दूसरे की ओर आ रहे दो विमान टक्कर होने से बचे

अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई. दो विमान इस दौरान आमने-सामने आ गए.  

अमेरिका के लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई. दो विमान इस दौरान आमने-सामने आ गए.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
Khargone Road Accident

accident (social media )

साल 2024 के अंत में कई विमान हादसे की खबर सामने आई. हाल ही में कजाखस्तान में हुए विमान दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई. वहीं इसके बाद साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशल एयरपोर्ट पर जेजू एयरलाइंस की फ्लाइट 7C-2216 क्रैश होने के बाद 179 पैसेंजर-क्रू की मौत हो गई. इस बीच बअमेरिका के लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट से एक चौंका  देने वाली खबर सामने आई. यहां पर उड़ान भर रहे दो विमान आमने-सामने आ गए. 

Advertisment

यह घटना लॉस एंजिल्‍स एयरपोर्ट की है. दोपहर के वक्त करीब 4:30 बज रहे थे. ट्रैफिक कंट्रोल से टेकऑफ की इजाजत मिलने के बाद अटलांटा के एक तय डेल्‍टा एयरलाइंस की फ्लाइट DL-471 ने रोल ऑन किया. डेल्‍टा एयरलाइंस के विमान ने पूरी रफ्तार पकड़ ली. इस बीच एटीसी सामने नजर आई. लाइम एयर की चार्टर्ड फ्लाइट   563 तेजी से रनवे पर दौड़ रही थी.  

एक साथ ऐसे बढ़े दोनों विमान

एटीसी ने इस बात पर गौर किया कि लाइम एयर का एयरक्राफ्ट तेजी से उसी दिशा की ओर बढ़ रहा था. इस दिशा में डेल्‍टा एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट को टेकऑफ किया जाना था. इसे देखते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल में मौजूद सभी लोग दहशत में आ गए. ऐसा लग रहा था कि कुछ ही वक्त के अंदर दोनों एयरक्राफ्ट आपस में भिड़ जाएंगे. 

कुछ पल से बचा विमान 

लाइम एयर के पायलट एटीसी के इस इंस्‍ट्रक्‍शन को सुन​ लिया. एयरक्राफ्ट ने ब्रेक लगाया दिया. चंद सेकेंड के अंतराल में डेल्‍टा एयरलाइंस का विमान हवा में उड़ गया. इसके बाद सभी ने राहत सांस ली. 

newsnation Accident Newsnationlatestnews aeroplane
      
Advertisment