/newsnation/media/media_files/2025/01/01/P55c2eko86Iiq9R5ILTI.jpg)
america accident (social media)
America Road Accident: अमेरिका के न्यू ऑरिलीन्स में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां पर एक कार भीड़ में घुस गई. यह खरीदारी कर रहे लोगों के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में कम से कम 12 लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं 30 लोग घायल हो गए. स्थानीय अफसरों के अनुसार, न्यू ऑरलियन्स हादसें में दस लोगों की मृत्यु हो गई. वहीं कई लोग घायल हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी कि शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट क्षेत्र में एक कार लोगों के एक ग्रुप में प्रवेश कर गई. इस दौरान उसने कई लोगों को कुचल डाला. इस दुर्घटना को लेकर कार्रवाई हो रही है. हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जिनकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक ट्रक भीड़ में घुस गई. ड्राइवर वाहन से बाहर निकलकर अचानक फायरिंग करने लग गया. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करनी शुरू कर दी. ऐसा बताया जा रहा है कि न्यू ऑरिलीन्स की आपातकालीन एजेंसी ने पहले ही इस घटना की चेतावनी दी थी. इस दौरान लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा था.