US Helicopter Crash: अमेरिका में एक बार फिर से हवाई हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस बार फ्लोरिडा में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. ये हेलीकॉप्टर रेलवे ट्रैक के पास क्रैश हुआ है. हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि इस साल यानी 2025 की शुरुआत से लेकर अब तक अमेरिका में कई विमान हादसे हो चुके हैं. जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है. एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क में एक बड़ा हादसा हुआ था. जहां एक हेलीकॉप्टर हडसन नदी में गिर गया था. ये हादसा मैनहट्टन और न्यू जर्सी शहर के बीच हुआ था. हादसे में स्पेन के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई थी.