/newsnation/media/media_files/2025/09/20/h-1b-visa-2025-09-20-14-10-12.jpg)
अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने H-1B वीजा धारक कर्मचारियों को तुरंत बुलाया US Photograph: (Social Media)
H-1B Visa: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के H-1B वीजा के नियमों में बदलाव के एलान के बाद अमेरिकी कंपनियों में हड़कंप मच गया है. इसके बाद मेटा, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने एच-1बी वीजा धारक अपने कर्मचारियों से देश न छोड़ने की अपील की है. इसके साथ ही अमेरिका से बाहर गए कर्मचारियों को तुरंत लौटने की अपील की है. दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाने के बाद अमेरिकी टेक कंपनियों में हड़कंप मच गया है.
मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने कर्मचारियों को किया ईमेल
राष्ट्रपति ट्रंप के एच-1बी वीजा की फीस बढ़ाने के बाद अमेरिकी दिग्गज टेक कंपनी अमेजन, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों को मेल भेजा है. जिसमें कहा गया है कि वे अगले 14 दिनों तक अमेरिका से बाहर न जाएं. इसके साथ ही अमेरिका से बाहर गए एच-1बी वीजा धारक कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर अमेरिका लौटने की अपील की है.
विदेशी कर्मचारियों के लिए जारी किया नोटिस
मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन ने अपने विदेशी कर्मचारियों को एक नोटिस जारी किया है. ये नोटिस एच-1बी वीजा धारकों को भेजा गया है. मेटा ने H1-B वीजा और H4 वीजा धारकों को 24 घंटे के भीतर अमेरिका लौटने की अपील की है. जबकि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विदेशी कर्मचारियों से कहा है कि H1-B वीजा धारक लोग 14 दिन तक देश से बाहर न जाएं, वरना उन्हें वापस आने में परेशानी हो सकती है. बता दें कि अमेजन में सबसे अधिक एक-1बी वीजा धारक कर्मचारी हैं. ऐसे में अमेजन ने अपने विदेशी कर्मचारियों को नोटिस जारी कर रहा है कि, अगर आपके पास H1-B वीजा है, तो अभी के लिए अमेरिका में ही रहें.
जानें क्या किया है ट्रंप ने H-1B वीजा को लेकर बदलाव
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. जिसमें H1-B वीजा की फीस को बढ़ाकर एक लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये कर दिया गया है. राष्ट्रपति ट्रंप का ये आदेश 21 सितंबर यानी रविवार से लागू हो जाएगा. जो अगले 12 महीने पर लागू रहेगा. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप इसे आगे भी बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में बड़ी सफलता, ठाणे क्रीक के नीचे बन रही 21 किलोमीटर सुरंग का अहम हिस्सा तैयार
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने H-1B वीजा के नियमों में किया बदलाव, अब नए एप्लिकेशन के लिए देने होंगे 88 लाख रुपये