पीएम मोदी को चाय पिलाने वाले अखिल पटेल ने सोशल मीडिया पर कही ये बात, पढ़ें पूरी खबर

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को चाय पिलाने वाले अखिल पटेल का कहना है कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया दिन है. मुझे यकीन ही नहीं था कि ऐसा भी कभी होगा.

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर को चाय पिलाने वाले अखिल पटेल का कहना है कि ये मेरी जिंदगी का सबसे बढ़िया दिन है. मुझे यकीन ही नहीं था कि ऐसा भी कभी होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Akhil Patel Amala Chai says i am very happy to serve tea to PM Modi and PM Keir Starmer

Akhil Patel Amala Chai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंग्लैंड दौरे के दौरान, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक दुकान पर चाय पी थी. ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन जिस व्यक्ति ने चाय पिलाई, वह कौन था लोग ये नहीं जानते हैं. आज हम आपको ये बताते हैं. चाय पिलाने वाले शख्स का नाम अखिल पटेल है. वे भारतीय मूल के नागरिक है. दो प्रधानमंत्रियों को चाय पिलाने पर उन्होंने कहा कि 24 जुलाई 2025 उनके जिंदगी का सबसे खास दिन बन गया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने हाथों से ही पीएम मोदी और कीर स्टार्मर को मसाला चाय परोसी थी. 

Advertisment

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म एक्स पर भी चाय पीने की फोटोज शेयर की थी. इनमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री पटेल के स्टॉल पर मसाला चाय के लिए इंतजार करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी की फोटोज में अखिल पटेल भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने खास मौके के लिए पारंपरिक सफेद कुर्ता और नेहरू जैकेट पहना हुआ था. पीएम मोदी द्वारा शेयर की गई तस्वीर में अखिल केतली से पेपर कप में मसाला चाय डालते हुए दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर अखिल पटेल ने शेयर किया अनुभव

अखिल पटेल इंग्लैंड में अमाला चाय नाम से चाय की दुकान चलाते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी एक वीडियो भी शेयर की. वीडियो में वे उस खास दिन के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी के सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे कभी भरोसा नहीं था कि मैं भारत और ब्रिटेन के बड़े-बड़े मंत्रियों सहित दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को चाय पिलाऊंगा.

 

हर किसी को पंसद आई मेरी चाय

पटेल ने कहा कि ब्रिटेन के बिजनेस सेक्रेटरी और हेल्थ सेक्रेटरी को तो चाय इतनी पंसद आई कि वे बार-बार आकर चाय पी रहे थे. उन्होंने कहा कि भारत के एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी मेरी चाय का स्वाद बहुत अच्छा लगा. पीएम मोदी के साथ-साथ स्टार्मर को भी मेरी चाय बहुत पसंद आई थी.  

एक चायवाले की तरफ से दूसरे चायवाले के लिए- अखिल

उन्होंने कहा कि मैं जब पीएम मोदी को चाय दे रहा था, तो मैंने उसने कहा था कि ये एक चायवाले की तरफ से दूसरे चायवाले के लिए. उनका कहना है कि शायद वह पल मेरी जिंदगी का सबसे बेस्ट पल था.

 

PM modi PM Modi UK Visit
      
Advertisment