Canada: वैंकूवर एयरपोर्ट पर शराब पीने की वजह से हिरासत में लिया गया Air India का पायलट, शुरू हो गई जांच

कनाडा में एयर इंडिया के एक पायलट को शराब पीने की वजह से हिरासत में ले लिया गया है. मामले में DGCA ने जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर…

कनाडा में एयर इंडिया के एक पायलट को शराब पीने की वजह से हिरासत में ले लिया गया है. मामले में DGCA ने जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Flight File

File Photo (Freepik)

कनाडा में एयर इंडिया के एक पायलट को हिरासत में ले लिया गया है. कनाडा के वैंकूवर एयरपोर्ट पर 23 दिसंबर को जश्न मनाना पायलट को भारी पड़ गया. मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पायलट को वैंकूवर एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर के कर्मचारी ने पायलट को शराब पीते हुए देख लिया. शराब खरीदते वक्त भी पायलट के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसकी जानकारी स्टोर के कर्मचारी ने तुरंत कनाडाई अधिकारियों को दी. 

Advertisment

कनाडा एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने पायलट की फिटनेस के बारे में आपत्ति जताई. पायलट के व्यवहार पर जांच के दौरान, संदेह जताया गया. आगे की पूछताछ के लिए उसे अलग कर दिया गया. 

मामले की जांच कर रहा है DGCA

मामले में एयर इंडिया ने सख्ती दिखाई. पायलट के दिल्ली आने के बाद से लगातार पूछताछ जारी है. DGCA को भी मामले की जानकारी दी गई. DGCA खुद मामले की जांच कर रहा है. एयर इंडिया की मानें तो कनाडाई अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, पायलट को ड्यूटी से हटाया गया है.  

जांच में अब तक सामने आए ये तथ्य

सूत्रों की मानें तो पायलट का कहना है कि उसने हवाई अड्डे पर अनजाने में शराब पी ली थी. ड्यूटी फ्री शॉप के कर्मचारी ने ऐसा करते उसे देख लिया था. वहीं, कुछ का कहना है कि शराब खरीदते वक्त शराब की गंध आ रही थी. हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर असल में हुआ क्या था. कनाडाई अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. सीसीटीवी फुटेजों को अब खंगाला जा रहा है.

Air India
Advertisment