/newsnation/media/media_files/2025/02/11/0KL5svnAPAarnnfMz70s.jpg)
pm modi in france (ANI)
PM Modi In France: पीएम नरेंद्र मोदी ने पेरिस के ग्रैंड पैलेस में AI एक्शन समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "AI पहले से ही हमारी अर्थव्यवस्था को सुरक्षा और समाज को नए आकार देने में जुटा है. AI इस युग में मानवता को लेकर कोड तैयार कर रहा है. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि AI लाखों जिंदगियों को बदलने में लगा है. भारत का AI मिशन काफी कारगर सिद्ध हुआ है."
ये भी पढ़ें: भारत से पिनाका रॉकेट खरीद सकते हैं मैक्रों: इसकी खूबियों ने फ्रांस को किया मोहित, PM मोदी के साथ हो सकती है डील
मशीनों को ताकत देना चिंता का विषय नहीं- पीएम मोदी
AI समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के समय में खास जरूरत बनकर उभरा है. हमारे देश में दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है. हम लोगों ने डेटा को सुरक्षित रखने का इंतजाम किया है. AI का भविष्य काफी बेहतर है. आम जनता मशीनों की ताकत बढ़ने से चिंता में हैं. मगर इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.
#WATCH | PM Modi addresses the AI Action Summit at the Grand Palais in Paris
— ANI (@ANI) February 11, 2025
The PM says, "I am grateful to my friend President Macron for hosting this summit and for inviting me to co-chair it. AI is already reshaping our economy, security and even our society. AI is writing… pic.twitter.com/BZKWfon32z
ये भी पढ़ें: Most Peaceful Countries: दुनिया के शांत देशों की आई सूची, फॉर्ब्स की लिस्ट में टॉप-10 में इन राष्ट्रों की मिली जगह
AI के रूप में हमारे पास विश्व का सबसे बड़े टैलेंट हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "AI से लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रही हैं. इससे नौकरियों को कोई खतरा नही है. इतिहास गवाह है कि तकनीक नौकरियों को छीनती नहीं है. भारत अपने AI के अनुभव को दुनिया से बांटने को तैयार है. AI के रूप में हमारे पास विश्व सबसे बड़ा टैलेंट है. सरकार को AI से रोजगार के संकट पर ध्यान देने की जरूरत है. समाज और सुरक्षा के लिहाज से AI बहुत जरूरी है. AI काफी स्पीड से तैयार हो रहा है. यह अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और समाज को नया आकार देने में लगा है. इस मामले में हमें ओपन सोर्स सिस्टम विकसित करना होगा. "