ट्रंप और पुतिन की बातचीत के बाद जेलेंस्की ने किया अमेरिकी राष्ट्रपति को फोन, यूक्रेन-रूस युद्ध खत्म करने पर हुई बात

Zelensky called Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत के बाद बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप को फोन किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन-रूस युद्ध को खत्म करने को लेकर बातचीत हुई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Trump and Volodymyr zelenskyy

जेलेंस्की ने किया ट्रंप को कॉल Photograph: (Social Media)

Zelenskyy Called Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी ट्रंप को फोन किया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में आंशिक युद्ध विराम को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान नेताओं ने कूटनीतिक प्रयासों के जारी रहने और सीजफायर के लिए संभावित अगले कदमों की भी समीक्षा की. जेलेंस्की और पुतिन की बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्केविनो ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस से जेलेंस्की से बात की.

Advertisment

तेज हुई युद्धविराम को लेकर बातचीत

बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सीजफायर के लिए बार-बार मज़बूत अमेरिकी समर्थन का आह्वान किया है. इससे पहले जेलेंस्की रूस पर युद्ध विराम प्रस्ताव को नहीं मानने का आरोप लगा चुके हैं. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि ट्रंप और पुतिन की बातचीत के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन पर हमले हुए हैं, जिसमें रूस ने कई बुनियादी ढाचों समेत अस्पताल को निशाना बनाया.

मंगलवार को हुई थी ट्रंप और पुतिन की बातचीत

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी. काफी देर तक चली इस बातचीत के दौरान पुतिन ने ट्रंप के उस प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें रूस और यूक्रेन को 30 दिनों के लिए एक-दूसरे के एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हमला न करने को कहा गया है. हालांकि पुतिन ने इसके लिए शर्तें भी रखी है. पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध विराम का उपयोग सैनिकों को जुटाने या प्रशिक्षित करने या सैन्य सहायता प्राप्त करने के लिए नहीं करेगा.

पुतिन ने ट्रंप को कराया एक घंटे तक इंतजार

राष्ट्रपति ट्रंप लंबे समय से कहते रहे हैं कि पुतिन उनके प्रस्ताव से राजी हैं यही वजह है कि वह इस बात को लेकर काफी मुखर भी रहे हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि जब ट्रंप ने पुतिन को फोन किया तो रूसी राष्ट्रपति ने उन्हें बात करने के लिए एक घंटे तक इंतजार करवाया. उसके बाद ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की कि पुतिन की उनसे बात हुई है और वह शांति चाहते हैं.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि युद्ध विराम को लागू करने और संभावित रूप से विस्तार करने पर चर्चा करने के लिए आने वाले दिनों में सऊदी अरब के रियाद में अमेरिकी और रूसी तकनीकी दलों की मुलाकात होगी. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि यूक्रेनी अधिकारी इस वार्ता का हिस्सा होंगे या नहीं.

Vladimir Putin world news in hindi President Volodymyr Zelensky Donald Trump
      
Advertisment