/newsnation/media/media_files/2025/08/25/pakistan-alert-2025-08-25-20-22-57.jpg)
pakistan alert Photograph: (social media)
जम्मू में संभावित बाढ़ के हालात को देखते हुए भारत ने पाकिस्तान को चेताया है. हाल में ऑपरेशन सिंदूर और इसके बाद सिंधु जल संधि ठंडे बस्ते में है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों देशों के संघर्ष के बाद भी यह पहला बड़ा संपर्क है.
भारतीय उच्चायोग ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने 24 अगस्त को पाकिस्तानी अधिकारियों को जम्मू की तवी नदी में बाढ़ की संभावना के बारे में बताया. भारत के इस कदम के बाद पाकिस्तान ने भी अपने यहां चेतावनी जारी की.
पहलगाम में आतंकी हमला
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव सामने आया. बाद में पीएम मोदी ने सिंधु जल संधि को रद्द करने का ऐलान किया. पाकिस्तान में बाढ़ अलर्ट ऐसे समय पर सामने आया, जब यह संधि स्थगित है.
आधिकारिक पुष्टि नहीं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने बाढ़ से जुड़ी सूचना को साझा करने को लेकर पाकिस्तान से संपर्क साधा, इसके बारे में हालांकि भारत या पाकिस्तान ओर से किसी तरह की अधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई है. आमतौर पर इस तरह की सूचनाएं सिंधु जल आयुक्तों के जरिए साझा की जाती हैं.
सैन्य संघर्ष के बावजूद बड़ी बातचीत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने जम्मू की तवी नदी में संभावित भीषण बाढ़ को लेकर इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायोग के जरिए पाकिस्तान को आगाह किया. ऐसा दावा है कि मई में दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष के बाद यह पहली बड़ी बातचीत है.
ये भी पढ़ें: समय रैना सोनाली ठक्कर समेत 5 कॉमेडियन को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, सरकार को गाइडलाइन तय करने दिए निर्देश