/newsnation/media/media_files/2024/11/05/9beNKYST9FvLUo1eRX3l.jpg)
Adani Power Ultimatum to Bangladesh
बांग्लादेश की सारी हेकड़ी अब निकलने वाली है. राजनीतिक उथल-पुथल के बीच फंसा बांग्लादेश फिर से मुसीबत में घिरने वाला है. इस बार देश में अंधेरा छा जाएगा. इसकी मुख्य वजह है- पावर कंपनियों का बकाया नहीं चुकाना. बांग्लादेश में सबसे अधिक बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी अदाणी पावर है.
जानकारी के अनुसार, अदाणी समूह ने बांग्लादेश सरकार को अल्टमीमेटम दे दिया कि उसकी बकाया धनराशि चुकाए जाएं. बांग्लादेश पर अदाणी समूह का करीब 85 करोड़ डॉलर (लगभग 7,200 करोड़ रुपये) बकाया है. अदाणी समूह ने पैसा लौटाने के लिए बांग्लादेश को सात नवंबर तक का वक्त मांगा है. अगर सात नवंबर तक बांग्लादेश ने पैसे नहीं दिए तो बांग्लादेश की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा. वहां की बिजली आपूर्ति रोक दी जाएगी. इस वजह से आधे से अधिक बांग्लादेश अंधेरे में छा जाएगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- ‘मुस्लिम बहनें भी आधी रात में सुरक्षा के साथ घूमनी चाहिए, गुंडा आए तो ठोक दो’, नितिन गडकरी का सख्त रुख
बांग्लादेश की 30 प्रतिशत बिजली अदाणी ग्रुप सप्लाई करती है
अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पावर पावर झारखंड लिमिटेड (एपीजेएल) अपने गोड्डा स्थित प्लांट से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करती है. एपीजेएल बांग्लादेश की सरकारी कंपनी बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को उसके कुल बिजली खर्च का 30 प्रतिशत बिजली सप्लाई करती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- UP में भी कोलकाता जैसा मामला: नाइट शिफ्ट कर रही ट्रेनी के मुंह में रुई ठूंसकर किया रेप, जान से मारने की धमकी दी
बांग्लादेश के कई शहरों में छा जाएगा अंधेरा
अदाणी समूह की एपीजेएल ने अगर बांग्लादेश की बिजली सप्लाई रोक दी तो बांग्लादेश में बिजली का गंभीर संकट पैदा हो जाएगा. बांग्लादेश को इस वजह से ब्लैकआउट का सामना करना पड़ जाएगा. बांग्लादेश के शहर के शहर अंधेरे की आगोश में आ जाएंगे. अदाणी समूह ने अगर बिजली सप्लाई रोक दी तो रो रहे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और चरमरा जाएगी.