अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने रविवार को वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास मुठभेड़ में एक अज्ञात शख्स को गोली मारी दी. सीक्रेट सर्विस ने बयान में कहा, 'वाशिंगटन डीसी में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सशस्त्र मुठभेड़ के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने एक वयस्क पुरुष को गोली मार दी. अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सीक्रेट सर्विस के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने एक "आत्मघाती शख्स" के बारे में सूचना को साझा किया था. इसमें बताया गया कि ये शख्स इंडियाना से वाशिंगटन डीसी की यात्रा कर सकता है.
संघीय एजेंसी के अनुसार, 'आधी रात के आसपास, सीक्रेट सर्विस के सदस्यों को 17वीं एफ स्ट्रीट, एनडब्ल्यू के पास एक शख्स की गाड़ी खड़ी मिली. पास में ही एक शख्स को पैदल चलते हुए देखा. ये दिए गए विवरण से मेल खाता था.' एजेंसी ने बताया कि जैसे ही अधिकारी उसके पास पहुंचे, व्यक्ति ने एक बन्दूक लहराई और गोलियां चलानी शुरू कर दी. इसके बाद उस पर सुरक्षाकर्मियों ने गोलियां चलाई.
स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया संदिग्ध
सीक्रेट सर्विस के अनुसार, संदिग्ध को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके बारे अभी में पता नहीं चल सका है. घटना में किसी भी सीक्रेट सर्विस एजेंट को चोट नहीं आई है. सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, डीसी पुलिस विभाग को घटना की जांच का जिम्मा दिया गया है. सीक्रेट सर्विस के अनुसार, "इस घटना की जांच मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के आंतरिक मामलों की टीम कर रही है. यह कोलंबिया जिले में अपराध से जुड़ी सभी घटनाओं की जांच करती है.
ट्रंप पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर कई बार जानलेवा हमला हो चुका है. एक बार उन पर चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था. इस हमले में वे घायल हो गए थे. इसके बाद ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी के इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में खेल रहे थे. तभी उनकी सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस एजेंट को झाड़ियों में एक संदिग्ध शख्स छिपा मिला था. उसके पास से AK-47 जैसी राइफल और गो प्रो कैमरा था. बंदूक का निशाना गोल्फ कोर्स की तरफ था. संदिग्ध को देखते ही एजेंसी ने उस पर गोली चलाई. इसके बाद वह यहां से भाग निकला. लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया था.