Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, कई लोगों के घायल होने की खबर

Earthquake: मंगलवार को पश्चिमी जापान के शिमाने (Shimane) प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप ने आम जनजीवन को हिला कर रख दिया. 6.4 तीव्रता के इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.

Earthquake: मंगलवार को पश्चिमी जापान के शिमाने (Shimane) प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप ने आम जनजीवन को हिला कर रख दिया. 6.4 तीव्रता के इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
earthquake

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)


Earthquake: भूकंप के जोरदार झटकों से एक बार फिर जापान दहल चुका है. मिली जानकारी के मुताबिक जापान में 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार को पश्चिमी जापान के शिमाने (Shimane) प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप ने आम जनजीवन को हिला कर रख दिया. 6.4 तीव्रता के इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के कारण कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी बड़े जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisment

सुबह के समय आया भूकंप

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर आया. इसका केंद्र पूर्वी शिमाने प्रांत में जमीन से लगभग 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. कम गहराई पर आए भूकंप आमतौर पर ज्यादा असरदार होते हैं, इसी वजह से झटके तेज महसूस किए गए.

बार-बार लगे झटकों से बढ़ी चिंता

मुख्य भूकंप के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली. JMA के अनुसार, सुबह करीब 10:28 बजे और फिर 10:37 बजे उसी इलाके में क्रमशः 5.1 और 5.4 तीव्रता के दो और झटके दर्ज किए गए. लगातार झटकों के कारण लोगों में डर और असमंजस की स्थिति बनी रही. कई इलाकों में लोग संभावित आफ्टरशॉक्स के डर से खुले स्थानों में नजर आए.

मात्सुए शहर में घायल हुए लोग

शिमाने प्रांत के मात्सुए शहर में भूकंप का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. यहां भूकंप के दौरान संतुलन बिगड़ने, गिरने और घरेलू सामान के खिसकने की वजह से कम से कम चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

नुकसान सीमित, लेकिन सतर्कता जारी

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप से किसी बड़े भवन के गिरने या व्यापक बुनियादी ढांचे को नुकसान की खबर नहीं है. बिजली, पानी और परिवहन सेवाएं अधिकांश इलाकों में सामान्य बनी हुई हैं. हालांकि प्रशासन ने आपातकालीन टीमें अलर्ट पर रखी हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है.

भूकंप के प्रति जापान की तैयारी

जापान भूकंप संभावित देशों में से एक है और यहां ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मजबूत व्यवस्था मौजूद है. सख्त भवन मानक, समय पर चेतावनी प्रणाली और आपदा प्रबंधन अभ्यासों के कारण बड़े नुकसान को अक्सर टाल लिया जाता है. शिमाने प्रांत में आए इस भूकंप ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि सतर्कता और तैयारी कितनी जरूरी है.

आगे क्या?

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले घंटों और दिनों में हल्के झटके महसूस हो सकते हैं. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से बचने और आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की है. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन भूकंप की यह घटना पश्चिमी जापान के लिए एक चेतावनी जरूर मानी जा रही है.

earthquake World
Advertisment