माली में 5 भारतीयों का अपहरण, अल-कायदा और ISIS से जुड़े ग्रुप पर शक

पश्चिम अफ्रीकी देश माली से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वहां बंदूकधारियों ने पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है.

पश्चिम अफ्रीकी देश माली से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. वहां बंदूकधारियों ने पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
kidnaped in mali

माली में भारतीय किडनैप Photograph: (Freepik)

पश्चिमी अफ्रीकी देश माली से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. वहां बंदूकधारियों ने पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी भारतीय एक निजी कंपनी में काम करते थे, जो इलाके में बिजली से जुड़ा प्रोजेक्ट चला रही थी.

Advertisment

आखिर कब हुई ये घटना? 

घटना गुरुवार को पश्चिमी माली के कोबरी इलाके में हुई. कंपनी के एक अधिकारी ने AFP को बताया कि “हम पांच भारतीय नागरिकों के अपहरण की पुष्टि करते हैं.” अधिकारी ने यह भी कहा कि कंपनी में काम कर रहे बाकी भारतीय कर्मचारियों को राजधानी बमाको भेज दिया गया है ताकि वे सुरक्षित रहें.

किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

फिलहाल किसी भी संगठन ने इस अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन माली में पिछले कुछ समय से अल-कायदा और ISIS से जुड़े जिहादी समूह लगातार सक्रिय हैं. देश में सैन्य शासन होने के बावजूद आतंकी हमले और अपहरण की घटनाएं आम हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- 270 भारतीयों को थाईलैंड से लाया गया वापस, साइबर स्कैम सेंटरों में कर रहे थे काम

मुश्किल दौर से गुजर रहा है माली

माली इस वक्त गंभीर आर्थिक और सुरक्षा संकट से गुजर रहा है. अल-कायदा से जुड़े ग्रुप ‘जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन’ (JNIM) ने देश में ईंधन आपूर्ति पर भी रोक लगाई है, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है. इससे पहले सितंबर में भी इसी ग्रुप ने दो अमीराती और एक ईरानी नागरिक का अपहरण किया था, जिन्हें कथित तौर पर करीब 50 मिलियन डॉलर की फिरौती के बाद छोड़ा गया. 

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को टीटीपी की खुली धमकी, लोकेशन बताकर कहा-हम यहां पर हैं

world news in hindi Latest World News In Hindi World News Mali
Advertisment