/newsnation/media/media_files/2024/11/15/dJ6XLVJDEVk30OZRf7rU.jpg)
File Photo
Nigeria: अफ्रीकी देश नाइजीरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सेंट मैरी स्कूल पर कुछ बंदूकधारी बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान, बंदूकधारियों ने स्कूल के 303 बच्चों और 12 शिक्षकों को किडनैप कर लिया. शनिवार को क्रिश्चियन एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया ने ये जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक किसी भी समूह ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है.
चार दिन पहले भी हुई थी बच्चों की किडनैपिंग
बता दें, चार दिन पहले नाइजीरिया के केब्बी प्रांत के मागा शहर में भी ऐसी ही घटना हुई थी. मागा के स्कूल से 25 बच्चों को किडनैप किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नाइजीरिया अफ्रीका की सबसे अधिक आबादी वाला देश है. यहां सशस्त्र गिरोह अकसर स्कूलों में अपहरण की वारदात को अंजाम देते रहते हैं.
अमेरिका के दौरे पर नाइजीरियन एनएसए
खास बात है कि ये घटना ऐसे वक्त पर हुई है, जब नाइजीरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नूह रिबादू अमेरिका के दौरे पर हैं. नाइजीरियन एनएसए ने शुक्रवार को अमेरिका के युद्ध मंत्री (रक्षा मंत्री) पीठ हेगसेथ से मुलाकात की. इस दौरान, दोनों नेताओं ने नाइजीरिया में ईसाइयों के नरसंहार पर चर्चा की .
Yesterday, I met with Nigeria’s National Security Advisor and his team to discuss the horrific violence against Christians in their country.
— Secretary of War Pete Hegseth (@SecWar) November 21, 2025
Under @POTUS leadership, DOW is working aggressively with Nigeria to end the persecution of Christians by jihadist terrorists. pic.twitter.com/NPjh2Gcp9b
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us