18वीं सदी के हार की होगी नीलामी, 500 दुर्लभ हीरे जड़े, 22 करोड़ शुरुआती कीमत; जानें खासियत

18वीं सदी के एक हार की नीलामी होगी. हार में दुर्लभ 500 हार जुड़े है. हार का अनुमानित दाम 22 करोड़ रुपये से अधिक है. उम्मीद है कि यह हीरे भारत के हैं.

18वीं सदी के एक हार की नीलामी होगी. हार में दुर्लभ 500 हार जुड़े है. हार का अनुमानित दाम 22 करोड़ रुपये से अधिक है. उम्मीद है कि यह हीरे भारत के हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update

18th Century Necklace

जेनेवा में 18वीं सदी के एक हार ही नीलामी होगी. नीलामी 11 नवंबर को होगी. खास बात है कि दुर्लभ हार में 500 हीरे जड़े हुए हैं. ताइवान, न्यूयॉर्क और लंदन में हार की प्रदर्शनी होगी. प्रदर्शनी सबसे पहले लंदन में ही होगी. नीलामी के लिए हार की अनुमानित कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. 

Advertisment

पढ़ें पूरी खबर- Coldplay Band Live Concert: टिकट के बाद अब होटलों की कीमतों ने छुए आसमान, दाम जानकर खिसक जाएगी जमीन

भारत के गोलकुंडा का हो सकता है हीरा

सोथबे के अधिकारी एंड्रेस व्हाइट कोरियल ने बताया कि 18वीं सदी के गहने का मिलना बहुत ही हैरान करती है क्योंकि, 18वीं सदी के अधिकतर गहनों का दोबारा इस्तेमाल के लिए तुड़वाया जा रहा है. नीलामी घर ने उम्मीद जताई है कि हीरे भारत के गोलकुंडा खदानों से मंगवाए गए होंगे. कुछ आभूषण इतिहासकारों का मानना है कि हार में उस कुख्यात आभूषण के भी हीरे जड़े हैं, जिसने फ्रांस की दिवंगत रानी मैरी एंटोनेट के विवाद जुड़ा हुआ. फ्रांस की पूर्व रानी पर हार का भुगतान न करने का झूठा आरोप लगा था. 

पढ़ें पूरी खबर- Tirupati Laddu Controversy: हिंदुओं की हुंकार! जानिए- क्यों उठा रहे 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' की मांग?

इस शाही खानदान ने पहना था हार

ऑनलाइन नीलामी की शुरुआत 25 अक्टूबर से शुरू होगी. नीलामी घर के अनुसार, हार महारानी की ताजपोशी के अलावा, किंग जॉर्ज (छठे) के राज्याभिषेक में भी मार्केस ऑफ एंगलसी परिवार के सदस्यों द्वारा पहना गया था. 

पढ़ें पूरी खबर- कानपुर: ट्रेन पलटने की साजिश केस में ATS ने दो मदरसों में मारा छापा, दो मौलाना गिरफ्तार, युवाओं को भड़काने का आरोप

पढ़ें पूरी खबर- Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान, PM मोदी ने की लोगों से वोट डालने की अपील

      
Advertisment