Adiala Jail: 142 साल, चार ठिकाने, अनगिनत राज - जिस जेल में कैद हैं इमरान खान, उसमें नवाज और शहबाज शरीफ समेत कई VIP काट चुके हैं सजा

Adiala Jail: पाकिस्तान की अदियाला जेल सिर्फ एक जेल नहीं है, बल्कि 142 साल पुराना इतिहास है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इसी जेल में फांसी दी गई थी. इस जेल के बारे में आइये जानते हैं.

Adiala Jail: पाकिस्तान की अदियाला जेल सिर्फ एक जेल नहीं है, बल्कि 142 साल पुराना इतिहास है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को इसी जेल में फांसी दी गई थी. इस जेल के बारे में आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
142 Years of History of Pakistan Adiala Jail Nawaz Sharif Shahbaz Sharif Imran Khan

Adiala Jail:

Adiala Jail: पाकिस्तान की अदियाला जेल फिर से चर्चाओं के केंद्र में है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बंद हैं. इमरान खान को लेकर इन दिनों बहुत सारी खबरें आ रही है. खास बात है कि जिस जेल में खान बंद हैं, वह सिर्फ एक जेल नहीं है बल्कि वह तो पाकिस्तान के इतिहास का अहम पन्ना है. अदियाला जेल पाकिस्तान के तमाम खूंखार अपराधियों, आतंकियों, दहशतगर्दों और बड़े नेताओं का ठिकाना रही है. जेल का इतिहास करीब 142 साल पुराना है. आइये आज इतिहास के पन्नों को ही पलटते हैं…

Advertisment

142 साल में 4 बार बदली जेल

अदियाला सेंट्रल जेल को रावलपिंडी जिला जेल भी कहा जाता है. 142 वर्षों में इस जेल की जगह चार बार बदली गई है. रावलपिंडी जब एक छोटा सा शहर होता था, उस वक्त ये जेल कमेटी चौक, तली मोहल्ला रोड के पास होती थी. 1882 में इसे जिन्ना पार्क और जुडिशल कॉम्प्लेक्स के पास बनाया गया. 104 साल तक ये जेल यहीं रही. ब्रिटिश राज में स्वतंत्रता सेनानियों को भी इसी जेल में रखा जाता था. जेल के पास एक कब्रिस्तान है, जिसमें बहुत सारे सेनानी दफन हैं.

भुट्टो को भी यहीं फांसी दी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को अदियाला की पुरानी जेल में अप्रैल 1979 में फांसी दी गई थी. भुट्टो की फांसी के बाद जनरल जिया-उल-हक ने जेल के ऐतिहासिक महत्व को कम करने के लिए 1988 में उसे तुड़वा दिया था. जेल के कुछ हिस्से में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, जुडिशियल कॉम्पलैक्स, जिन्ना पार्क और हाउसिंग सोसाइटी बनाया. 

1986 में 100 एकड़ में बनी नई अदियाला जेल

अदियाला गांव के पास 1986 में नई जेल बनाई गई, जो आज मौजूद है. ये रावलपिंडी कोर्ट से 13 किमी दूर है. 100 एकड़ में फैली इस इस जेल में पहले 1927 कैदी रखने की क्षमता थी, बाद इें इसे बढ़ाकर 2700 और बाद में 3500 कर दिया गया. इसके बाद भी जले में क्षमता से कई गुना अधिक कैदी रखे जाते हैं. इस जेल से दुर्व्यवहार की खबरें मीडिया में अकसर आती रहती हैं. इस जेल के 148 कैदी कुछ समय पहले एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे. 

VIP कैदियों का कैदखाना

इसे पाकिस्तान की सबसे संवेदनशील जेल कहा जाता है. खान से पहले इस जेल में कई प्रधानमंत्री और वीआईपी लोगों को रखा गया है. जैसे- नवाज शरीफ, शाहिद खाकान अब्बासी और यूसुफ रजा गिलानी जैसे पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी इस जेल में कैद रह चुकी हैं. 

imran-khan adiala jail
Advertisment