पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव, अब बिना यूनिक किसान आईडी नहीं मिलेगा लाभ

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया नियम लागू हो गया है. अब लाभ पाने के लिए यूनिक किसान आईडी जरूरी. अगर किसानों के पास ये आईडी नहीं होगी तो वे सभी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नया नियम लागू हो गया है. अब लाभ पाने के लिए यूनिक किसान आईडी जरूरी. अगर किसानों के पास ये आईडी नहीं होगी तो वे सभी इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने एक अहम बदलाव किया है. अब इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों के पास यूनिक किसान आईडी नंबर होना अनिवार्य कर दिया गया है. जिन किसानों के पास यह यूनिक आईडी नहीं होगी, उन्हें योजना की किस्त नहीं मिल पाएगी. सरकार का कहना है कि इस बदलाव का मकसद योजना का लाभ सही और वास्तविक किसानों तक पहुंचाना है.

Advertisment

यूनिक किसान आईडी के जरिए किसानों से जुड़ी सभी अहम जानकारियां एक जगह दर्ज होंगी. इसमें किसान की जमीन का रिकॉर्ड, उगाई जा रही फसल की जानकारी और खेती के साथ-साथ पशुपालन से जुड़ा विवरण भी शामिल रहेगा. इससे फर्जी या अपात्र लाभार्थियों को योजना से बाहर किया जा सकेगा और जरूरतमंद किसानों को सीधा फायदा मिलेगा. सरकार का दावा है कि इस व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी और योजना का पैसा सही हाथों तक पहुंचेगा.

ये भी पढ़ें- ई-श्रम कार्ड से मिलेंगे हर महीने 3000 रुपये, अब लाभ नहीं लेंगे तो कब लेंगे?

PM Kisan Samman Nidhi
Advertisment