विंबलडन फाइनल देखने 'पति परमेश्वर' संग पहुंची प्रीति जिंटा, पुरुष एकल मुकाबले को बताया लाजवाब

विंबलडन फाइनल देखने 'पति परमेश्वर' संग पहुंची प्रीति जिंटा, पुरुष एकल मुकाबले को बताया लाजवाब

विंबलडन फाइनल देखने 'पति परमेश्वर' संग पहुंची प्रीति जिंटा, पुरुष एकल मुकाबले को बताया लाजवाब

author-image
IANS
New Update
विंबलडन फाइनल में पति संग पहुंची प्रीति जिंटा, शेयर की तस्वीरें

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 14 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रीति जिंटा पति जीन गुडइनफ के साथ रविवार को विंबलडन फाइनल देखने पहुंची। सोशल मीडिया पर मैच की कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किए जिसमें वो कभी पंखा झलती तो कभी स्ट्रॉबेरी का लुत्फ उठाती देखी जा सकती हैं।

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर मैच की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पति जीन गुडइनफ के साथ पोज दे रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस पोल्का-डॉटेड नीली ड्रेस में नजर आईं, जबकि पति जीन सफेद शर्ट, नीले ब्लेजर और ट्राउजर में नजर आए। कुछ एक तस्वीरों में दोनों अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं।

एक क्लिप में अभिनेत्री लंदन की गर्मी से राहत पाने के लिए खुद को पंखा झलती भी देखी जा सकती हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा, “मेरे पति परमेश्वर और मेरी पसंदीदा गर्ल्स के साथ यह वीकेंड मजेदार रहा। हमने टेनिस का एक लाजवाब मैच देखा। विंबलडन में पुरुषों का फाइनल बहुत ही शानदार रहा। जैनिक सिनर को अपना पहला विंबलडन खिताब जीतने की बधाई और कार्लोस अल्कारेज आपने कड़ी टक्कर दी और हमें एक रोमांचक मैच से रूबरू कराया।”

जानिक सिनर ने रविवार को इतिहास रचते हुए विंबलडन का खिताब अपने नाम किया। सिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्कराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल जीता। यह ऐतिहासिक मुकाबला तीन घंटों तक चला। इसी के साथ सिनर विंबडलन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए।

अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रीति लंबे अंतराल के बाद फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित लाहौर 1947 से फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा पिछले अक्टूबर में की गई थी। अभिनेत्री बिग स्क्रीन पर साल 2018 में नीरज पाठक द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म भैयाजी सुपरहिट में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल, अरशद वारसी, अमीषा पटेल और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार शामिल थे।

--आईएएनएस

एनएस/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment