/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601263651988-707222.jpeg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
नई दिल्ली, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मुकाबले चीन में चांदी के दाम अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं और अब अंतर करीब 16 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी का दाम करीब 109 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है, जबकि चीन में चांदी की कीमतें करीब 125 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है।
अंतरराष्ट्रीय और चीन के बाजार में चांदी की कीमतों में अंतर का मुख्य कारण मांग है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों के मुकाबले चीनी बाजार में चांदी की मांग काफी अधिक है। दुनिया की चांदी की आपूर्ति में चीन की हिस्सेदारी 65 प्रतिशत के अधिक है। यहां बड़े स्तर पर चांदी को हाजिर और वायदा बाजार में खरीदा जाता है। ऐसे में जब दुनिया में चांदी की कमी हो रही,तो यहां निवेश के लिए चांदी की मांग पहले के मुकाबले काफी अधिक बढ़ गई है।
इसके अलावा, जनवरी की शुरुआत से चीन ने चांदी निर्यात की अपनी नीति को बदल दिया है। अब केवल सरकार से लाइसेंस पाने वाली कंपनियां ही चांदी का निर्यात कर सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है।
कॉमेक्स पर चांदी सोमवार को करीब 8 प्रतिशत की तेजी के साथ 109 डॉलर प्रति औंस के आसपास है। बीते एक महीने में चांदी के दाम 42 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। बीते तीन महीने में चांदी ने 127 प्रतिशत, छह महीने में 182 प्रतिशत और एक साल में 250 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
चांदी के साथ सोना भी निवेशकों को मालामाल कर रहा है। कॉमेक्स पर सोने की कीमत 5,125 डॉलर प्रति औंस के करीब है। बीते एक महीने में सोने ने 13 प्रतिशत, तीन महीने में 23 प्रतिशत, छह महीने में 49 प्रतिशत और एक साल में 84.52 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।
--आईएएनएस
एबीएस/
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us