YRKKH: शो में चारू पर हाथ उठाएगी दादी-सा, रूही को भला-बुरा सुनाएगा अरमान

शो में आप देखेंगे कि परिवार के सामने अभीर और चारू के अफेयर का सच बाहर आ जाता है.

जिसके बाद चारू घरवालों के सामने अपने प्यार का इजहार करती है.

इसी बीच दादी-सा चारू से गुस्सा होकर उसे थप्पड़ मारती है.

दादी-सा चारू से कहती है कि वो अपनी बहन के पति से दूर रहे.

वहीं दूसरी ओर रूही हिल्स पहनकर घूमती है, जिसके बाद वो गिरने वाली होती है.

तभी अभीरा उसको बचा लेती है और सारा इल्जाम अपने उपर ले लेती है.

लेकिन अरमान देख लेता है कि रूही ने हिल्स पहनी है. जिसके बाद अरमान रूही पर चिल्ला देता है.

रूही खुद से कहती है कि वो दिखा देगी कि वो हर चीज में अभीरा से अच्छी है.