YRKKH: अरमान लेगा रूही के लिए स्टैंड, अभीर को होगी जलन

शो में आप देखेंगे कि अरमान रूही के लिए स्टैंड लेता है.

वहां अरमान कहता है कि मैं रूही और दक्ष की जिम्मेदारी लेता हूं.

अभीरा रूही को समझाती है कि अगर रोहित होता तो वो भी तो यही करता.

जिसका मतलब एक बार फिर रूही कुछ और निकाल लेगी.

वहीं दूसरी ओर कियारा को किसी ओर के साथ देखकर अभीर को काफी बुरा लगता है.

अभीर कियारा को कहता है कि तुमने मुझे अपने दोस्त से मिलवाया क्यों नहीं. जिसके बाद कियारा उसे जवाब देती है.

वहीं जब अभीर ये सब चारू को बताता है तो चारू उसे समझा देती है.