YRKKH: अरमान लाएगा रूही के लिए नए कपड़े, अभीरा लेगी स्टैंड

शो में आप देखेंगे कि अरमान रूही के लिए नए कपड़े लेकर आता है.

जिसके बाद वो रूही को कपड़े देने जाता है और वहां पर रूही को एक बार फिर अरमान की फिक्र महसूस होती है.

पौद्दार परिवार में एक फंक्शन होता है. जिसमें अभीरा और अरमान की क्यूट केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है.

अरमान आंखों पर पट्टी रखे हुए अभीरा के लिए चूड़ियां ढूंढता है.

वहीं अभीरा के मन में अरमान को लेकर जो भी सवाल थे वो सब दूर हो जाते हैं.

अरमान को चूड़ियां मिलने के बाद कृष उसके मजे लेता हुआ नजर आएगा.

जिसके बाद अभीरा अरमान के लिए स्टैंड लेती नजर आएगी.