YRKKH: शो में पूरा परिवार जाएगा ट्रिप पर, अरमान करेगा अभीरा को इग्नोर

शो में आप देखेंगे कि अरमान के सोने के बाद अभिरा पुकी के साथ खूब खेलेगी और वह उसे लोरी सुनाएगी.

वहीं अभीरा और पुकी को साथ में देखकर सभी घरवाले काफी खुश हो जाएंगे.

तभी अभीरा सभी घरवालों से अरमान की तरफ से माफी मांगती नजर आएगी.

पुकी की रोने की आवाज सुनकर अरमान उठकर आ जाएगा और वह फिर से अपना गंदा व्यवहार शुरू कर देगा.

जिसके बाद अभीरा अरमान पर बुरी तरह से भड़क जाएगी और अपना सारा गुस्सा निकाल देगी.

आनेवाले एपिसोड में सारे घरवाले एक ट्रिप पर जाएंगे. जहां पर अरमान अभीरा को इग्नोर करेगा.

जिसे एक बार फिर सारे घरवाले देख लेंगे और सभी को अभीरा के लिए बुरा लगेगा.