YRKKH: शो में अरमान-अभीरा होंगे अलग, शो में आएगा लीप
शो में आप देखेंगे कि पूकी चाची-सा की गोद में सो रही होती है.
जिसके बाद अरमान आता है और चाची-सा को चुप रहने के लिए कहता है.
अरमान की बातों से चाची-सा काफी ज्यादा नाराज हो जाती है और वहां से चली जाती है.
वहीं अरमान एक-एक करके सारे घरवालों से लड़ाई कर लेता है.
जिसके बाद हर कोई अरमान से नाराज हो जाता है. इसी को लेकर अरमान और अभीरा में बहस हो जाती है.
आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान और अभीरा के बीच लड़ाई इतनी बढ़ जाएगी कि दोनों अलग हो जाएंगे.
वहीं शो में जल्द ही 5 से 7 साल का लीप आने वाला है. जिसमें अरमान और अभीरा को अलग दिखाया जाएगा.