YRKKH: शो में अरमान-अभीरा का दिखेगा क्यूट मोमेंट, कियारा करेगी इग्नोर
शो में आप देखेंगे कि अभीरा रूही के लिए एक ड्रिंक बनाकर लेकर आती है.
जिसके बाद अरमान उस ड्रिंक को फेंक देता है और अभीरा को सुनाने लगता है.
तभी अभीरा अरमान को एक्सप्लेन करती है कि वो ब्लैक कॉफी नहीं थी.
वहीं रूही अभीरा की साइड लेती है और अरमान को समझाती है.
जिसके बाद अरमान उसे मनाता है और दोनों का क्यूट मोमेंट देखने को मिलता है.
वहीं दूसरी तरफ आप देखेंगे कि चारू को अभीर का कॉल आता है.
तभी कियारा चारू को देख लेती है और गुस्से में वहां से उसे इग्नोर करके निकल जाती है.