YRKKH: स्वर्णा का अभीर पर फूटेगा गुस्सा, विद्या से स्पेशल पूजा करवाएंगे रूही-रोहित
शो में आप देखेंगे कि स्वर्णा का अभीर पर गुस्सा फूटेगा.
दरअसल, शो में अभीर सो रहा होता है तभी स्वर्णा उसपर पानी डाल देती है.
अभीर को लगता है कि यह कियारा की हरकत है, तो वो बिना देखे ही चिल्लाने लगता है.
स्वर्णा अभीर को कहती है कियारा सारा दिन घर में अकेली रहती है, तो तू उसे घुमाने लेजा.
वहीं अभीर जाने के लिए मना कर देता है, तो स्वर्णा और सुरेखा उसे समझाने लगती है.
हालांकि बाद में अभीर कियारा को लेकर बाहर चला जाता है, जहां उसकी मुलाकात चारू से होगी.
दूसरी तरफ रूही और रोहित अरमान और अभिरा के बच्चे के लिए विद्या को एक स्पेशल पूजा करने के लिए कहेंगे.