YRKKH: अरमान को वीडियो कॉल कर खूब रोएगी अभीरा, मायरा के लिए करेगी ये त्याग

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा अपनी बेटी मायार (पुकी) का दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं.

लेकिन मायरा को अरमान और गीतांजलि की याद सता रही है और वो अभीरा के साथ खुश नहीं है.

ऐसे में अभीरा पूरी तरह से टूट गई है और उसका रो-रोकर बुरा हाल हो जाता है.

अपकमिंग एपिसोड में अभीर अरमान को वीडियो कॉल कर खूब रोएगी और मायरा को वापस ले जाने के लिए कहेगी.

लेकिन अरमान अभीरा को समझाएगा कि वो मायरा की मां है और उसका भरोश जरूर जीत लेगी.

ऐसे में अब शो में देखने को मिलेगा कि अभीरा मायरा को फिर से खुद से अलग करने का फैसला लेगी.

अब देखना होगा कि अरमान उसका इस मामले में साथ देता है या नहीं और मायरा आखिर में किसके पास जाएगी.