बिदाई में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है. शो में रंग के आधार पर होने वाले सामाजिक भेदभाव को दिखाया गया था.
इस लिस्ट में पहला नाम टॉप शो उतरन का है. जिसमें दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जिनमें से एक अमीर तो दूसरी नौकरानी की बेटी होती.
सपने सुहाने लड़कपन के दो चचेरी बहनों गुंजन और रचना की कहानी है. रचना एक साधारण तो गुंजन एक खुश मिजाज लड़की होती है.
काला टीका शो में भूपिंदर सिंह अपनी बेटी गौरी को अभिशाप से बचाने के लिए एक लड़की को गोद लेता है.जिसका नाम काली रखता है.
स्वरागिनी दो बहनों स्वरा और रागिनी की है. जो अपने बिछड़े हुए परिवार को फिर से मिलाने की कोशिश करती हैं.