Women's Day Special: उतरन से लेकर बिदाई तक, इन टीवी शोज में भेदभाव का शिकार हुईं महिलाएं

'सपना बाबुल का... बिदाई'

बिदाई में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है. शो में रंग के आधार पर होने वाले सामाजिक भेदभाव को दिखाया गया था.

शो में साधना का रंग गोरा तो रागिनी का रंग काला होता है. शो में पारुल चौहान, सारा खान और आलोक नाथ लीड रोल में हैं.

उतरन

इस लिस्ट में पहला नाम टॉप शो उतरन का है. जिसमें दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जिनमें से एक अमीर तो दूसरी नौकरानी की बेटी होती.

शो में तपस्या और इच्छा को वीर नाम के एक लड़के से प्यार हो जाता है, लेकिन वीर इच्छा से प्यार करता. शो में रश्मि देसाई और टीना दत्ता लीड रोल में हैं.

सपने सुहाने लड़कपन के

सपने सुहाने लड़कपन के दो चचेरी बहनों गुंजन और रचना की कहानी है. रचना एक साधारण तो गुंजन एक खुश मिजाज लड़की होती है.

अपने स्वभाव की वजह से दोनों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ती है. शो में रूपल त्यागी और महिमा मकवाना लीड रोल में हैं.

काला टीका

काला टीका शो में भूपिंदर सिंह अपनी बेटी गौरी को अभिशाप से बचाने के लिए एक लड़की को गोद लेता है.जिसका नाम काली रखता है.

शो में काली गौरी का "काला टीका" बनाती है. यही से दोनों के भी भेदभाव को दिखाया जाता है.

स्वरागिनी

स्वरागिनी दो बहनों स्वरा और रागिनी की है. जो अपने बिछड़े हुए परिवार को फिर से मिलाने की कोशिश करती हैं.

हालांकि शो में दोनों को एक ही लड़के से प्यार हो जाता है. फिर कहानी में दोनो के बीच भेदभाव होता है.