जब गोविंदा को सेट पर लेट पहुंचना पड़ा था भारी, प्रोड्यूसर ने दे दी थी ये सजा

आपको बता दें कि हाल ही में गोविंदा के भांजे विनय आंनद ने उन्हें लेकर एक किस्सा शेयर किया है.

जी हां, गोविंदा के भांजे विनय आंनद ने बताया कि जब गोविंदा अपने करियर के पीक पर थे और बॉक्स ऑफिस पर हिट दे रहे थे तब तक किसी ने उनकी पंक्चुअलिटी को लेकर सवाल नहीं किया.

वहीं विनय ने एक इंसीडेंट को याद किया और उसके बारे में बताया कि कैसे एक बार गोविंदा को सेट पर लेट पहुंचने पर सजा दी गई थी.

हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान गोविंदा के भांजे विनय ने कहा, 'जब गोविंदा ने अपना करियर शुरू किया था तो एक प्रोड्यूसर ने, मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं.'

'गोविंदा विरार से आते थे और लेट हो जाते थे. फिल्म में एक हीरो और था और वो फेमस फैमिली से था.'

'उस प्रोड्यूसर ने गोविंदा को सजा दी और उन्हें बाहर बारिश में खड़ा रखा.'

'इस तरह से प्रोड्यूसर ने अपना गुस्सा जाहिर किया. मुझे लगता है कि गोविंदा को इससे बुरा लगा था.'