'है जवानी तो इश्क होना है', में वरुण धवन और मौनी रॉय की जोड़ी दिखाएगी कमाल, देखिए तस्वीरें

मौनी रॉय ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वो कभी डेविड धवन तो कभी वरुण के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं.

हाल ही में मौनी ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके बाद उन्होंने वरुण धवन, मृणाल ठाकुर, पूजा हेगड़े और जिमी शेरगिल के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें थैंक्यू कहा.

ये तसवीरें शेयर करते हुए मौन ने लिखा कि, 'अगर आपमें से कोई जादू और सपने के सच होने के सिद्धांत को समझता है तो ये वही है. डेविड सर के साथ काम करना एक सपना था. उनकी फिल्में मेरे लिए 'फ्रेंड्स' शो.'

मौनी ने इसके बाद एक्टर वरुण धवन को भी शुक्रिया अदा किया है. एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'वरुण, मैंने जिनके भी साथ काम किया है, उनमें आप सबसे ईमानदार, मेहनती, प्यारे और हैंडसम सुपरस्टार हैं.’

वहीं मृणाल ठाकुर के लिए एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘मेरी प्यारी मृणाल उफ्फ. आप इतनी शानदार हैं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं. आप इसी तररह लगी रहिए, कड़ी मेहनत करते रहिए और आकाश ही तुम्हारी सीमा है.

बता दें कि मौनी इससे पहले हालिया रिलीज फिल्म ‘द भूतनी’ में नजर आई थी. फिल्म में वो संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह भी अहम किरदार में थे.

मौनी रॉय ने अपना करियर टीवी की दुनिया से शुरू किया था. आज वो छोटे पर्दे के साथ बड़े पर्दे पर भी खूब धमाल मचा रही हैं.