सायली करेगी रिया को घर लाने की कोशिश, रेणुका के कान भरेगी रोशनी
'उड़ने की आशा' सीरियल में आज हम देखने वाले हैं कि रोशनी हॉस्पिटल से घर वापस आएगी और जब पता चलता है कि कोई गुड न्यूज़ नहीं है, तो काकू से माफी मांगेगी.
इसके अलावा रोशनी सायली को ब्लेम भी करेगी और कहेगी कि मुझे पता है इस घर को किसकी नजर लगी है, जिस वजह से इस घर में कोई गुड न्यूज़ नहीं आ रही है.
वहीं आप आगे देखेंगे कि ये सुनकर परेश सायली का साथ देगा और बोलेगा कि तुम उसको क्यों ब्लेम कर रही हो, इसमें उसकी कोई गलती नहीं है.
इसके बाद शो में दिखाया जाएगा कि सकू और रेणुका कमरे में बात कर रेहे होते हैं और रेणुका सकू से कहती है कि मुझे डर है कही सायली पहले मां न बन जाए.
इसका जवाब देते हुए सकू रेणुका से कहेगी कि अगर सायली पहले मां बन जाएगी तो क्या हुआ, वो भी तेरी ही बहू है. अगर वो भी मां बनेगी तो भी तू दादी कहलाएगी.
वहीं इसके बाद आप आगे देखेंगे कि सचिन सायली से कहेगा कि जरूर दाल में कुछ काला है. जब भी इसके पापा का नाम लो तो ये ऐसा ही करती है. वहीं दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि रेणुका रिया को फोन करेगी और उससे पूछेगी कि बेटा ठीक है.
इसके बाद रिया उससे कहती है कि काकू आप तो ऐसे बोल रहे हो जैसे हम कितने सालों से मिले नहीं है. आगे आप देखेंगे कि तेजस रोशनी को बताता है कि कनाडा में भी बहुत सारे पार्लर हैं, जब हम लोग वहां पर शिफ्ट हो जाएंगे तब तुम वहां पर अपना पार्लर खोल लेना.
वहीं इसके बाद रोशनी सायली के पास जाएगी गर्म पानी लेने के लिए और जब वो वहां से गर्म पानी लेकर निकलेंगी तो, बोलेगी कि काकू किसी से बात नहीं कर रही हैं.उनको बहुत ही तकलीफ पहुंची है.
वहीं इसके आगे दिखाया जाएगा कि सायली रिया के पास पहुंच जाएगी और सचिन भी आकाश के पास जाएगा. दोनों उन्हें समझाएंगे कि घर वापस चलो.