YRKKH Spoiler: एक-दूसरे को Kiss करेंगे अरमान-अभिरा, करेंगे सारी हदें पार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों क्रिसमस सेलिब्रेशन चल रहा है. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.
पार्टी में अभिरा ब्लैक गाउन पहनकर एंट्री करती है, जिसे देखकर अरमान अपनी निगाहें नहीं हटा पाता है.
ठंड होने की वजह से अभिरा को सर्दी लग जाती है और वह होटल से दवा मंगा कर खा लेती है, जिसकी वजह से उसे नशा हो जाता है.
फिर नशे में अभिरा और अरमान एक-दूजे के बेहद करीब आ जाते हैं और Kiss करते हैं.
इतने मे ही अभिरा को वापस सब कुछ याद आ जाएगा. लेकिन नशे में अभिरा अरमान से अपने दिल की बात कह देगी.
अरमान अभिरा को गले लगा लेता है और पूरा परिवार उनको देखकर हैरान रह जाता है. सब सोचने लगते हैं कि आखिर चल क्या रहा है.
अब सुबह उठकर जब अभिरा को पता चलेगा कि उसने नशे में क्या-क्या किया तब क्या होगा? ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.