राही को गोद में उठाकर कमरे में ले जाएगा प्रेम, मुंह दिखाई की रस्म में होगा नया ड्रामा
टीवी शो अनुपमा में राही का उसके ससुराल कोठारी निवास में स्वागत हो गया है.
इस दौरान प्रेम उसे गोद में उठाएगा और कहेगा कि कमरे में वो उसका ऐसे स्वागत करेगा.
वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम राही को अपने कमरे में लेकर जाएगा.
फिर राही प्रेम के साथ मिलकर उसकी असली मां का आशीर्वाद लेगी.
इसके बाद प्रेम राही को पकड़ लेगा और उसे किस करने की कोशिश करेगा, लेकिन राही उसे मना कर देगी.
वहीं, दूसरी ओर मुंह दिखाई कि रस्म के लिए मोची बा कि सहेलियां घर आएंगी और मोटी बा भी काफी एक्साइटेड दिखेंगी.
लेकिन प्रेम बा से कहेगा कि राही की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए उसने उसे सुला दिया है.
हालांकि बा इस वक्त तो राही का सपोर्ट करेगी, वहीं, सभी औरतें घर से वापस चले जाएंगी.
वहीं, अब मोटी बा राही से इसका किस तरह से बदला लेंगी. ये तो अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
& {{ contributors.1.name }}
Read Next