राही-प्रेम की शादी से पहले होगा तमाशा, पराग के दमाद को सबक सिखाएगी अनुपमा

टीवी शो अनुपमा में राही और प्रेम की शादी होने वाली है और कोठारी परिवार बारात लेकर शाह हाउस पहुंचता है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि बारात के ढोल पर एक तरफ अनुपमा तो दूसरी तरफ राही भी डांस करती नजर आएगी.

वहीं, अनुपमा अपने होने वाले दामाद प्रेम, समधी पराग और पूरे कोठारी परिवार का स्वागत करती नजर आएगी.

दूसरी ओर पराग का दामाद गौतम उसकी बेटी से राही को लेकर लड़ाई करता है और उसका हाथ मोड़ देता है.

ये सब राही का भाई देख लेता है पराग की बेटी को बचाता है. हालांकि गौतम उसे मारता है तभी अनुपमा वहां पहुंच जाती है.

गौतम अनुपमा को हटने को कहता है तो तभी वो उसे थप्पड़ जड़ देती है.

फिर अनुपमा गौतम से कहती है कि शादी है तो थोड़ा बहुत आतीशबाजी तो चलती ही है.

वहीं, अब देखना होगा कि अनुपमा के इस बर्ताव के बाद गौतम क्या कदम उठाता है.