Netflix पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये बेहतरीन फिल्में-सीरीज, देखकर आपका भी खुश हो जाएगा मन
20 मई को नेटफ्लिक्स पर 'अन्टोल्ड द फॉल ऑफ फेवर' धमाका मचाने जा रही है
वहीं इसके साथ ही कॉमेडी और रोमांस से भरपूर शो 'सारा सिल्वरमैन: पोस्टमार्टम' भी इसी दिन नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा
रियल मैन, 'पुअर', 'स्नीकी लिंक: डेटिंग आफ्टर डार्क' और 'द अनएक्सप्लेन्ड विद विलियम शैटनर' जैसे बेहतरीन एंटरटेनमेंट डोज 21 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने जा रहे हैं.
22 मई को नेटफ्लिक्स पर फैंस के लिए फीमेल्स के स्ट्रगल पर बेस्ड टाइलर पेरी की वेबसीरीज शी द प्युपल भी रिलीज होगी.
इसके साथ ही थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर डार्क कॉमेडी शो 'साइरेंस' भी 22 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.
हॉरर, क्राइम और मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड फिल्म 'फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन' नेटफ्लिक्स पर 23 मई को दस्तक देने जा रही है.
23 मई को ही आपके लिए मजेदार डॉक्यूमेंट्री 'एयर फ़ोर्स एलीट: थंडरबर्ड्स' रिलीज होने के लिए तैयार है.
कॉमेडी, ड्रामा से भरपूर टीवी सीरीज 'फॉरगेट यू नोट' भी नेटफ्लिक्स पर 23 मई को दस्तक देगी और आपको जबरजस्त एंटरटेन करने वाली है.
वहीं बेहतरीन सीरीज 'ऑफ ट्रैक' का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर हिंदी में रिलीज होने जा रहा है, जो आपको बेहद पसंद आने वाला है.