बॉलीवुड की वो हसीनाएं, जिनका तालक के बाद उठा प्यार पर से भरोसा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के तलाक के बारे में अब भी चर्चा होती रहती है. वो इस शादी में बहुत दुखी थीं. उन्होंने तलाक फाइल करते हुए संजय कपूर पर कई आरोप लगाए थे.
संजय कपूर से तलाक के बाद करिश्मा कपूर ने दोबारा कभी शादी नहीं की. वो तलाक के बाद अकेले जिंदगी काट रही हैं.
वहीं पूजा भट्ट ने 2003 में मनीष मखीजा से शादी की थी. मनीष और पूजा शादी के 11 साल बाद अलग हो गए थे. उसके बाद पूजा ने दोबारा कभी शादी नहीं की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी का भी तलाक के बाद दिल टूट गया. उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मजद अजरूद्दीन से शादी की थी.
संगीता बिजलानी और क्रिकेटर मोहम्मजद अजरूद्दीन की शादी 14 साल टिकी थी. शादी के 14 साल बाद ये दोनों अलग हो गए. फिर उन्होंने दोबारा घर नहीं बसाया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह ने सैफ अली खान से शादी की थी. सैफ और अमृता का रिश्ता शादी के 13 साल बाद टूट गया था.
सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने दोबारा कभी शादी नहीं की. उन्होंने अपनी जिंदगी सारा और इब्राहिम की परवरिश में बिता दी.