सनी देओल के बेटे राजवीर के बर्थडे पर चाचा बॉबी ने खास अंदाज में किया विश

सनी देओल के बेटे राजवीर देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है. वो इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं.

वहीं राजवीर देओल को फिल्म 'दोनों' में देखा गया था. ये फिल्म चली नहीं थी. हालांकि, फिल्म को रिव्यू ठीक मिले थे.

आपको बता दें कि 12 मई को राजवीर देओल बर्थडे सेलिब्रेट रहे हैं. सनी देओल ने बेटे को बर्थडे विश किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे.

सनी ने राजवीर की अपनी मां के साथ भी फोटो शेयर की. राजवीर को काला चश्मा लगाए अपनी दादी के साथ पोज देते दिख रहे हैं.

चाचा बॉबी देओल ने भी राजवीर देओल को बर्थडे विश किया. वो राजवीर को गले लगाते नजर आए.

फोटोज शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे राजवीर बेटा. लव यू. फोटो में राजवीर बड़ी सी फूलों की माला पहने दिखीं.

राजवीर को दादा धर्मेंद्र और दादी प्रकाश कौर, भाई करण देओल और चाचा बॉबी देओल के साथ पोज देते दिखे. उन्होंने फैमिली के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया.

राजवीर के भाई करण देओल ने भी उन्हें बर्थडे विश किया. दोनों साथ में हंसते हुए नजर आए. करण ने भाई की तारीफ की.

करण ने लिखा- हैप्पी बर्थडे राडवीर. बचपन की यादों से जिंदगी के बड़े मोमेंट्स तक तुम्हारा मेरे साथ होना मेरी दुनिया है. मुझे तुम पर गर्व है. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं. लव यू.