भारत में मिलने वाले आमों के पढ़ें इंटरेस्टिंग नाम और कहानियां

भारत में आम सिर्फ एक फल नहीं है बल्कि लोगों का प्यार है. गर्मियां शुरु होते ही आम प्रेमियों में आम की चाह देखने को मिलती है.

चौसा आम

चौसा आम उत्तर प्रदेश, विशेष रूप से बागपत और सहारनपुर क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है. स्वाद में यह मीठा और रसीला होता है.

तोतापुरी आम

तोतापुरी आम दक्षिण भारत- आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में पाया जाता है. इसकी खुशबू और यह दिखने में लंबा होता है.

सिंदूरी आम

इस आम का नाम इसके गहरे लाल रंग से प्रेरित है, जो सिंदूर की तरह दिखाई देता है.

दशहरी आम

दशहरी आम का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद गांव से मानी जाती है.यह पेड़ पर पकने के बजाय तोड़ने के बाद पकता है.

बंबइया आम

बंबइया आम मुंबई और उसके आस-पास के क्षेत्रों में पाया जाता है. यह बाकी आम से सस्ता होता है.

अल्फांसो आम

अल्फांसो आम, जिसे हापुस भी कहा जाता है. यह आम स्वाद में बेजोड़, सुगंधित और मक्खन जैसा मुलायम होता है.