chiyaan vikram....

साउथ का वो एक्टर, जिसने 'अपरिचित' बन हिंदी सिनेमा में जमाई अपनी धाक

dfgdfgd

साउथ एक्टर विक्रम की फिल्म 'अपरिचित' उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के बाद हिंदी सिनेमा भी उनकी अलग पहचान बनाई गई थी.

dfgdfg

इस फिल्म में उन्होंने मल्टिपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित एक व्यक्ति का किरदार निभाया, जो तीन अलग-अलग व्यक्तित्वों- अंबी , रेमो , और अपरिचित के बीच जूझता है

dfgdfg

हिंदी में अपरिचित के नाम से डब हुई इस फिल्म ने टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खूब धूम मचाई.

इसके अलावा 'आई' फिल्म में विक्रम ने एक बॉडीबिल्डर और मॉडल लिंगेसन का किरदार निभाया, जो बदले की आग में जलता है.

हिंदी में डब होकर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और विक्रम को बेस्ट एक्टर (तमिल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

वहीं मणिरत्नम की ऐतिहासिक महागाथा 'पोन्नियिन सेल्वन' में विक्रम ने आदित्य करिकालन का किरदार निभाया.

ये फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई और हिंदी में भी इसे खूब पसंद किया गया.