बी ग्रेड फिल्मों में काम कर बदनाम हुईं 'शक्तिमान' फेम ये एक्ट्रेस
टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं शक्तिमान शो में नजर आ चुकीं दीपशिखा नागपाल.दीपशिखा नागपाल ने छोटे पर्दे पर कई पॉपुलर सीरियल्स में काम किया है.
हालांकि उनकी एक गलती ने उनके करियर को तबाह कर के रख दिया.
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपशिखा ने बी ग्रेड फिल्मों में काम करने को लेकर बात की.
इस इंटरव्यू में दीपशिखा ने कुछ ऐसा कह दिया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था.
दीपशिखा ने इंटरव्यू में कहा था कि मेरे करियर में कोई भी किरदार ऐसा नहीं है, जिसे लेकर मुझे पछतावा हो.लेकिन,एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ चीजें ऐसी है, जो मुझे बहुत ही ज्यादा चुभती हैं.
दीपशिखा ने बताया कि उन्होंने करियर की शुरुआत में बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था. उन फिल्मों में उन्हें ऐसे रोल थे, जिनकी वजह से कभी भी अच्छे रोल्स ऑफर नहीं हुए.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें काम मिलने में काफी परेशानी होने लगी थी.
वहीं एक्ट्रेस को बार-बार ये एहसास करवाया जाता था कि वो बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने बताया कि 'वो दिन तो मैं कभी नहीं भूल सकती हूं.' एक्ट्रेस ने कहा कि इन लोगों से परेशान होकर मैंने छोटे पर्दे की तरफ रुख किया.