सलमान खान की फिल्म 'Sikandar' की रिलीज डेट आई सामने? यहां देखें हर डिटेल
सलमान खान स्टारर एक्शन एंटरटेनर ‘सिकंदर’ इस साल की मच अवेटेड फिल्म है. इस फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
जी हां, फैंस के बीच इस मूवी का काफी बज देखा जा रहा है. ये फिल्म इस ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
वहीं रिलीज से 10 दिन पहले, फिल्म का फाइनल कट लॉक हो गया है और निर्माता साजिद नाडियाडवाला फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड को भेजने के लिए तैयार हैं.
इस बीच फिल्म का रन टाइम भी सामने आ गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने ‘सिकंदर’ का रनटाइम बताया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एआर मुरुगादॉस ने खुलासा किया है, 'सिकंदर का पहला पार्ट लगभग 1 घंटे और 15 मिनट का है और दूसरा पार्ट लगभग 1 घंटे और 5 मिनट का है.
इसका मतलब ये है कि कुल मिलाकर फिल्म का रन टाइम लगभग 2 घंटे और 20 मिनट है.'
वहीं आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म का एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट 30 तारिक दिखाई दे रही है.